मान्यता प्राप्त यूनियन द्वारा अध्यक्ष महोदय जी को बीबीएमबी कर्मचारियों की महत्वपूर्ण मांगों संबंधी बात करते हुए एक मांग पत्र दिया

तलवाड़ा – (सोनू थापर) आज दिनांक 10/03/2025 दिन सोमवार को पंजाब स्टेट कर्मचारी जत्थेबंदी, मान्यता प्राप्त बीबीएमबी तलवाड़ा, के पदाधिकारियों द्वारा प्रधान श्री विजय कुमार ठाकुर जी की अध्यक्षता में श्री मनोज त्रिपाठी जी, मानयोग अध्यक्ष महोदय बीबीएमबी, से गेस्ट हाउस बीबीएमबी तलवाड़ा में विशेष भेंट की गई। इस मीटिंग में अध्यक्ष महोदय बीबीएमबी, जी के साथ सचिव श्री सुरिंदर मित्तल जी, विशेष सचिव, श्री अजय कुमार शर्मा जी, ओर मुख्य अभियंता व्यास बांध तलवाड़ा श्री अरुण सिडाना जी, आदि भी मौजूद रहे।
इस दौरान मान्यता प्राप्त यूनियन द्वारा अध्यक्ष महोदय जी को बीबीएमबी कर्मचारियों की महत्वपूर्ण मांगों संबंधी बात करते हुए एक मांग पत्र भी दिया गया। जिस में खासतौर पर  जल्द से जल्द बीबीएमबी तलवाड़ा की स्वर्ण जयंती समारोह मनाने की तिथि निर्धारित करने उपरांत बीबीएमबी तलवाड़ा के कर्मचारियों को इस शुभ अवसर पर 2- 2 महीने की तनख्वाह और इस के साथ ही एक-एक स्मार्ट वॉच गिफ्ट के तौर पर दी जाए। जिस पर अध्यक्ष महोदय बीबीएमबी जी द्वारा मौके पर ही 23 मार्च या 26 मार्च 2025 को स्वर्ण जयंती समारोह मनाने की सहमति जताई गई।
इस के इलावा यूनियन द्वारा
साल 2022-23 ओर 2023-24, दो साल के प्रोत्साहन राशि सभी कर्मचारियों को दिए जाने की मांग की गई।
यूनियन द्वारा काफी सालों से बीबीएमबी में अपनी सेवाएं दे रहे संविदात्मक, डेलीबेजिस, ओर पार्ट टाइम कर्मचारियों को भी रेगुलर किए जाने की मांग की गई।
इस के साथ ही बच्चों के भविष्य को देखते हुए विशेष रूप से D.A.V पब्लिक स्कूल, बीबीएमबी तलवाड़ा के समझौते को अगले 20 वर्षों तक समान शर्तों पर बढ़ाया जाए। ताकि स्कूल की स्थिरता और निरंतर विकास सुनिश्चित हो सके।
इस के इलावा बीबीएमबी में कर्मचारियों की कमी को देखते हुए व बीबीएमबी में खाली पड़े पदों को भरने हेतु नई भर्ती की भी मांग की गई।
अध्यक्ष महोदय श्री  मनोज त्रिपाठी जी द्वारा उपरोक्त मांगों को पर अपनी ओर से जल्द हल करवाने का आश्वासन दिया गया।
इस खास मौके पर मान्यता प्राप्त यूनियन से महासचिव हुस्न लाल, सचिव परमिंदर सिंह, संयुक्त सचिव रूमेल सिंह, वरिष्ठ उप प्रधान राजीव भारद्वाज, उप प्रधान सुमित ठाकुर, कैशियर हरि सिंह, कैशियर अरवल सिंह, दफ्तर सचिव रमेश कुमार, प्रेस सचिव, दिनेश्वर ठाकुर ओर अविनाश ठाकुर, करनैल सिंह, सुखदेव सिंह गुग्गू व गुरबचन लाल भट्टी इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Comment

ਤੁਹਾਡਾ ਈ-ਮੇਲ ਪਤਾ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ਿਤ ਨਹੀਂ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ। ਲੋੜੀਂਦੇ ਖੇਤਰਾਂ 'ਤੇ * ਦਾ ਨਿਸ਼ਾਨ ਲੱਗਿਆ ਹੋਇਆ ਹੈ।

Scroll to Top