तलवाड़ा (सोनू थापर) – आज दिनांक 02/10/2024 को भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड व तलवाड़ा की समाजसेवी संस्था प्रतिज्ञा-एक नई सोच ने 14/09/2024 से लेकर 02/10/2024 चलने वाली ”स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” मुहिम के तहत अंतिम पड़ाव पूरा किया। इसमें दोनों संस्थाओं ने मिलकर तलवाड़ा में स्वच्छता रैली निकाली जिसमें ”साइक्लोथोन-1.0” का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष मुकेश कुमार पुरी ने बताया कि इस साइक्लोथोन में तलवाड़ा के विभिन्न विद्यालयों व आसपास के लोगों ने भी अपनी सहभागिता दिखाई। इस स्वच्छता रैली का प्रथम व अंतिम पड़ाव तलवाड़ा का नर्सरी ग्राउंड था जिसके अंतर्गत सहभागियों ने 9 किलोमीटर का रास्ता पूरा किया। संस्था के प्रधान शिवम बख्शी ने बताया कि इस साइक्लोथोन में अपनी सहभागिता दिखाने के लिए सभी लोगों को अपना पंजीकरण करवाना था और हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि इसमें तलवाड़ा के सभी विद्यालयों व आसपास के 1108 विद्यार्थियों, अध्यापकों व लोगों ने अपनी सहभागिता दिखाई। शिवम बक्शी ने यह भी बताया कि यह पंजीकरण निःशुल्क था। दोनों संस्थाओं का इस रैली को निकालने का मुख्य उद्देश्य केवल और केवल लोगों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता पैदा करना था। संस्था के सचिव नरेंद्र कुमार पुरी ने बताया कि पिछले विगत दिनों से दोनों संस्थाएं इस रैली को लेकर काफी उत्सुक थीं जिसका परिणाम आज सभी विद्यार्थियों व लोगों की सहभागिता के कारण सफल भी रहा।
इस साइक्लोथोन की शुरुआत चीफ इंजीनियर अरुण कुमार सिधाना, सरदार कर्मवीर सिंह घुम्मन, डीएसपी मनोज जोशी जी, ज्योति स्वरूप जी, इशांक चबेवाल जी, सुचिकाजी, सुशील पिंकी जी, पंडित राकेश शाह जी , तथा अन्य सहयोगियों ने झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की। सभी सहभागियों को सुबह 6:00 बजे एकत्रित होना था जिसमें सभी सहभागियों को टी-शर्ट प्रदान की गई, भांगड़ा प्रस्तुति से सबको जोश में लाया गया। शिवम बक्शी ने बताया कि लोग इस रैली को लेकर इतने उत्सुक थे कि सुबह 5:00 ही ग्राउंड में पहुंच गए थे। इस साइक्लोथोन के मुख्य अतिथि भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के चीफ इंजीनियर श्री अरुण कुमार सिधाना जी,विधायक सरदार कर्मवीर घुम्मण सिंह जी,थे। सभी गणमान्य अतिथियों ने सहभागियों के जोश की सराहना करने के साथ-साथ इस रैली में अपनी भी सहभागिता दिखाई। श्री अरुण कुमार सिधाना जी ने सभी सहभागियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह हम लोगों को ही जिम्मेदारी बनती है कि हम लोग अपने आसपास को स्वच्छ रखें व विधायक सरदार कर्मवीर सिंह घुम्मण जी से बीबीएमबी अस्पताल तलवाड़ा में जल्द से जल्द आपातकालीन सुविधा दोबारा खोलने व डॉक्टर की उपलब्धि करवाने की अपील की। सरदार कर्मवीर सिंह घुम्मण जी ने भी दोनों संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए इस बात का भी आश्वासन दिया कि तलवाड़ा के बीबीएमबी अस्पताल में आ रही दिक्कतों को जल्दी से जल्दी सुलझाया जाएगा। इस स्वच्छता रैली के अंतिम चरण में सभी सहभागियों व लोगों ने पंजाब का लोक नृत्य भांगड़ा करके अपनी खुशी व्यक्त की वह यह भी कहा कि यह तलवाड़ा में बहुत अच्छी पहल हुई है जिसके लिए लोगों ने साक्षात्कार के दौरान दोनों संस्थाओं का तहे दिल से शुक्रिया भी किया। इसके बाद संस्था ने सभी गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सबको सम्मान चिन्ह प्रदान किए व राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। संस्था के प्रधान शिवम बक्शी जी ने अपनी व अपने सभी सदस्यों की तरफ से सभी प्रयोजकों, दानि सज्जनों,विद्यालयों,अध्यापकों,विद्यार्थियों,तलवाड़ा व तलवाड़ा के आसपास के लोगों का दिल से शुक्रिया अदा किया व यह भी कहा कि भविष्य में भी हम आप सबके सहयोग से समाज सेवा के लिए प्रस्तुत रहेंगे।